बीडीओ व बीईओ ने बाल संरक्षण को बताया जरूरी
जासं,डुमरियागंज: ब्लाक सभागार में गुरुवार बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों के अधिकार व संरक्षण,स्पांसरशिप योजना में चयन, पोस्टर केयर चर्चा एवं संस्थागत व गैर संस्थागत देखभाल पर विचार विमर्श किया गया।
बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि ने कहा कि स्पांसरशिप योजना के तहत कम आय वर्ग के 18 वर्ष तक के बच्चों के मां बाप को दो हजार रुपया प्रतिमाह देने की योजना है। इसका क्रियान्वयन सीडीपीओ के माध्यम से कराया जाएगा व समिति भी बनेगी। बाल विवाह रोकने के लिए दो वर्ष के कैद व एक लाख जुर्माने का प्रावधान है। सभी जिम्मेदार बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने में योगदान दें।
बीइओ चंद्रभूषण पांडेय ने कन्या सुमंगला योजना के साथ-साथ बाल श्रम, बाल ¨हसा, यौन शोषण सहित ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बावत जागरूक करते हुए कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी स्कूलों में पेंटिंग, निबंध व वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता करायें। तभी इसमें सफलता दिखेगी। किशोर न्याय बोर्ड, बाल संरक्षण समिति, चाइल्ड लाइन व पोस्टर केयर के तहत बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारों ने विचार रखे।
समिति की बैठक में मौजूद बीडीओ व अन्य ’ जागरण