साहब को नहीं ख्याल, बिन बिजली पढ़ रहे नौनिहाल
परिचय संवादसूत्र श्रीदत्तगंज (बलरामपुर) परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को टूयूब लाइट की रोशनी व पंखे की हवा मुहैया कराने की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है।...
बलरामपुर : परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को टूयूब लाइट की रोशनी व पंखे की हवा मुहैया कराने की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। विद्युत विभाग 290 उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्युतीकरण के लिए 20,16,950 व एसएमसी खाते में 82,22,520 रुपये भेजने का दावा शिक्षा महकमा कर रहा है। ऐसे में 1,05,39,470 रुपये खर्च होने के बाद भी अधिकांश स्कूल रोशन नहीं हो सके। जिले में 290 उच्च प्राथमिक स्कूलों को विद्युतीकरण के लिए चयनित किया था। जिसमें श्रीदत्तगंज ब्लॉक क्षेत्र में 29 विद्यालय शमिल किए गए थे। इनमें से अधिकांश स्कूलों में अब तक बल्ब नहीं जल सके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अफसर धरातल पर उतरना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। प्रति विद्यालय मिले थे 36343 रुपये :
-स्कूलों को ऊर्जीकृत करने के लिए प्रति विद्यालय 36343 रुपये के हिसाब से आवंटित किए गए थे। जिसमें कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग को 6955 रुपये व विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में पंखे बल्ब वायरिग के लिए 29388 रुपये शमिल हैं। इन स्कूलों में नहीं पहुंची बिजली :
क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिसाह, लारम मझारी, खहरिया घाट, इटईमैदा समेत कई परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की शिक्षा के लिए आए कंप्यूटर बिजली के अभाव में धूल फांक रहे हैं। यहां के नौनिहालों को बल्ब व पंखे की हवा महज कागजों में ही नसीब हो रही है। ऐसे में विद्युतीकरण के लिए आया बजट कहां खर्च हुआ, इसका जवाब जिम्मेदार देने से कतरा रहे हैं। जिम्मेदार के बोल :
-खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी का कहना है कि जांच कराई जाएगी। स्कूलों का विद्युतीकरण न मिलने पर संबंधित शिक्षक से जवाब तलब कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा