कस्तूरबा गांधी विद्यालय की दो शिक्षिका सहित चार बर्खास्त
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय लालगंज में अव्यवस्थाओं के खिलाफ कुछ छात्रओं ने विरोध किया तो उसका वीडियो वायरल हो गया। डीएम मरकडेय शाही ने जांच कराई तो कई गड़बड़ियां सामने आईं। इस पर बुधवार को शिक्षिका प्रियंका त्रिपाठी व जूही सिंह, वार्डेन प्रतिभा कुशवाहा एवं सहायक रसोइया प्रीति सिंह को डीएम ने बर्खास्त कर दिया।
लालगंज क्षेत्र के सराय जानमती स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का है। 19 सितंबर सुबह विद्यालय में टंकी से जल आपूर्ति बंद हो गई थी। इससे परेशान कुछ छात्रएं घर के लिए निकल पड़ीं। जानकारी पर शिक्षिकाओं ने उन्हें समझा-बुझाकर बुला तो लिया, लेकिन किसी ने छात्रओं के इस विरोध का वीडियो वायरल कर दिया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान जांच करने पहुंच गए। उनसे छात्रओं ने बताया कि पानी और खानपान में अनियमितता से लेकर कई समस्याएं आएदिन की बात हो गई हैं। ¨प्रसिपल और वार्डेन से कहने पर भी कुछ नहीं सुधरा। ऐसे में उन्हें मजबूरन स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।