विद्यालय संचलन की समस्याओं पर विमर्श
जासं, उरुवा धुरियापार: उत्तर प्रदेश वित्त विहीन प्रबंधक संघ की पूर्व निर्धारित बैठक गायत्री ज्ञान मंदिर गोपालापुर उरुवा में हुई। इस दौरान विद्यालय संचालन में आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर चर्चा की। संघ के संस्थापक जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत 11 जनवरी को जारी शासनादेश अत्यंत कठोर है। इसके तहत आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की मान्यता हेतु शुल्क को कई गुना बढ़ा दिया गया है। अध्यक्षता प्रबंधक सूर्यनाथ यादव ने कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों का यू डायस कोड जनरेट कराने के नाम पर विभाग परेशान करने की नियति से टालमटोल कर रहा है। इसके खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। प्रबंधक संजय यादव, एसके जान, तनवीर अहमद, हरिशंकर, रामजीत शाही, दीपक ग्वाला, अरविंद, रामचंद्र तिवारी व अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।