शिक्षक निर्वाचन के लिए सहेजे गए भाजपा विधायक
जासं, गोरखपुर : गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक विधान परिषद चुनाव में पहली बार प्रत्याशी उतार रही भाजपा ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बेनीगंज कार्यालय में क्षेत्र के सभी विधायकों की बैठक ली और चुनाव को लेकर उनकी जिम्मेदारी तय की।
बैठक में बंसल ने कहा कि चूंकि पार्टी पहली बार शिक्षक विधान परिषद चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वह समाज के प्रबुद्ध वर्ग शिक्षक समुदाय के बीच जाकर उन्हें मतदाता बनाएं और सरकार की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी को पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने के लिए जुट जाना होगा।
बैठक के दौरान आगामी माह में चलाए जाने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दो से 30 अक्टूबर तक सभी लोकसभा क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्र की जाएगी।