ज्ञान की रोशनी मिटा रही अंधविश्वास का अंधेरा
अजय पांडेय ’ गोंडा । मनकापुर नगर पंचायत से नौ किलोमीटर दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेवा गोपाल कान्वेंट को टक्कर दे रहा है। यहां छात्रों को सिर्फ तालीम ही नहीं दी जा रही, उन्हें आधुनिक ज्ञान-विज्ञान में दक्ष किया जा रहा है। इस तरह ज्ञान की रोशनी से यहां अंधविश्वास का अंधेरा भी दूर किया जा रहा है।
खास बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस स्कूल में छात्रों के लिए वह सभी सुविधाएं हैं, जो प्राइवेट स्कूल में महंगी फीस देकर मिलती हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद यादव का विद्यालय के सभी बच्चों को अपना मानने के संकल्प से कायाकल्प हो गया है। करीब 60 हजार रुपये अपने पास से खर्च कर चुके हैं। केयर इंडिया संस्था सहित विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लेकर भी बहुत कुछ संवारा है। वर्तमान में 159 बच्चे नामांकित हैं। हर दिन 80 से 85 फीसद उपस्थिति रहती है।
बच्चे जान रहे जादू-टोने की असलियत: यहां छात्र पढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त भ्रांतियों, अंधविश्वास व जादू-टोने के विषय में जागरूक किया जाता है। विद्यालय में विज्ञान संचारकों को बुलाकर प्रयोग कराया जाता है। इसके जरिए बच्चों को तांत्रिकों द्वारा किए जाने वाले कथित चमत्कारों के बारे में बताया जाता है। साथ ही जादू-टोना की असलियत भी बताई जाती है।
बनवाया लैब, स्मॉर्ट क्लास : जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान विषय होता है। इसे बेहतर ढंग से समझाने के लिए प्रयोगशाला की जरूरत थी। शिक्षक ने इसकी स्थापना कराई। गणित व कंप्यूटर लैब भी है। तकनीक का प्रयोग कर पढ़ाने के लिए 2018 में स्मॉर्ट क्लास की स्थापना कराई। इसी वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छात्र अजीत व ¨प्रस ने प्रतिभाग किया। प्रदेश में 14वें नंबर पर रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेवा गोपाल में लैब में प्रयोग करते छात्र ’ जागरण
उच्च प्राथमिक विद्यालय महेवा गोपाल में शैक्षिक गतिविधियां बहुत अच्छी हैं। शिक्षक के कार्य प्रभावित करते हैं। सभी अत्याधुनिक सुविधाएं है।
मनिराम सिंह, बीएसए।