कटऑफ से अधिक नंबर फिर भी इंटरव्यू से वंचित दिव्यांग
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं का विवाद से नाता खत्म होता नजर नहीं आ रहा। नया विवाद उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2018 में हो गया है। एक दिव्यांग अभ्यर्थी ने आयोग पर कटऑफ से अधिक नंबर होने के बावजूद खुद को इंटरव्यू से वंचित होने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थी ने आयोग के अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत करनी चाही लेकिन, उससे कोई नहीं मिला। वहीं, आयोग के अधिकारी मामले की जांच कराने के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रहे हैं। आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2018 का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया था। गुरुवार को उसके कटऑफ अंक जारी किए गए। इसमें दिव्यांग वर्ग की तीन श्रेणी बनाई गई। दिव्यांग वर्ग पीबी में 361, पीडी में 388 व ओए, ओएल, बीए वर्ग के अभ्यर्थियों का न्यूनतम कटऑफ 453 नंबर रखा गया है।