आंगनबाड़ी केंद्रों पर कल से मनेगा बाल सप्ताह
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 सितंबर से बाल सप्ताह का आयोजन होगा। इसमें पहले दिन ममता दिवस का आयोजन होगा। इस दिन केंद्रों पर बाल सुपोषण उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सभी माताएं अपने घरों से खाना बनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाएंगी और बच्चों को समूह में खिलाएंगी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने बताया पोषण माह के तहत हर सप्ताह की थीम अलग रखी गई है। प्रतिदिन विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। 16-21 सितंबर वाले सप्ताह की थीम बाल सप्ताह है। सप्ताह के दूसरे दिन सुपोषण गूंज का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत पोषण फेरी से होगी। इसके बाद केंद्रों पर, गृह भ्रमण के दौरान लोगों को सुपोषण की शपथ दिलाई जाएगी। 20 सितंबर को अन्नप्राशन के साथ बाल सुपोषण उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छह माह से आठ माह की आयु के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया जाएगा।
सप्ताह के अंतिम दिन ऊपरी आहार संबंधी सुपोषण गूंज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ मिलकर ऊपरी आहार विषय पर पोषण फेरी निकाली जाएगी व सुपोषण गूंज का आयोजन किया जाएगा।