एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

मैनपुरी : दबाव में प्रशासन ने बदली अनुष्का की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

0 comments

दबाव में प्रशासन ने बदली अनुष्का की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट


जासं, मैनपुरी: हफ्ते भर पहले नवोदय विद्यालय के छात्रवास में हुई छात्र अनुष्का पांडेय की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सपा के किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया ने जिला प्रशासन पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन इस मामले को दबाने में लगा हुआ है। इससे पहले भी कई पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलकर जांच प्रक्रिया को गुमराह किया जा चुका है। उनके पास इसके सुबूत भी हैं और वे सारे सुबूत सदन में पेश करेंगे।

रविवार दोपहर आवास विकास कॉलोनी स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक किशनी ने कहा कि नवोदय विद्यालय के छात्रवास में शहर के गोपीनाथ अड्डा निवासी छात्र अनुष्का पांडेय का 16 सितंबर को फंदे पर शव लटका मिला था। विद्यालय प्रशासन ने बगैर परिजनों को सूचना दिए शव को अस्पताल की इमरजेंसी में लाकर छोड़ दिया था। विधायक का कहना है कि छात्र की मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन पर छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के दबाव में हो रहा है। इससे पहले भी कई मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाकर जांच को गुमराह किया गया है। खुद उनकी बहन की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की गई थी। उनके पास इसके पुख्ता सुबूत हैं और वे सारे सुबूत सदन में पेश करेंगे। करहल में ब्राrाण समाज ने छात्र की मौत की निंदा करते हुए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की।

सपा कार्यालय पर वार्ता के दौरान अनुष्का हत्याकांड पर बोलते किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया’ जागरण

सदन में गूंजेगा छात्र की मौत का मामला

विधायक का कहना है कि अनुष्का की मौत के मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में अनुष्का को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आ रहा है कि प्रशासन बेटी की मौत के असली कारणों को सामने क्यों नहीं आने दे रहा है। आखिर इस मामले में किन लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जासं, मैनपुरी : नवोदय की छात्र अनुष्का पांडेय की मौत की गुत्थी सुलझाने में प्रशासन सफल नहीं हो सका है। दूसरी ओर परिजनों ने प्रशासन पर हत्यारोपितों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का एलान किया है। सोमवार से परिजन पालिका स्थित शहीद पार्क में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। कक्षा 11 की छात्र अनुष्का पांडेय का शव 16 सितंबर को सुबह हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। प्रशासन घटना को खुदकशी बता रहा है। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। परिजनों ने पुलिस पर आरोपितों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। तीन दिन पहले परिजनों ने कार्रवाई के लिए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। रविवार शाम तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। और न ही किसी अन्य प्रकार की समुचित कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है। इसलिए परिजनों ने सोमवार सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही है। छात्र की मां साधना पांडेय ने बताया कि न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। पोस्टमार्टम के समय छात्र के निजी अंग में रक्त का थक्का जमे होने की जानकारी सामने आई थी। दुष्कर्म के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए चिकित्सकों ने स्लाइड तैयार की थी, जिसे लैब भेजा गया है। स्लाइड रिपोर्ट आने के बाद छात्र के साथ दुष्कर्म के बारे में सही जानकारी सामने आ सकेगी, लेकिन रविवार को भी पुलिस स्लाइड रिपोर्ट हासिल करने में सफल नहीं हो सकी है।

अनुष्का पांडेय की मौत से रहस्य का पर्दा नहीं हटा पाई पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं मिली स्लाइड रिपोर्ट, पुलिस पर आरोप

विद्यालय पहुंचे अपर आयुक्त

भोगांव : छात्र की हॉस्टल में मौत के बाद नवोदय प्रशासन विद्यालय के हालात पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। शनिवार देर शाम क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अपर आयुक्त एसके झा, सेक्शन ऑफिसर एसके मीणा, नवोदय विद्यालय कन्नौज के प्रधानाचार्य भगवान सिंह विद्यालय पहुंचे। यहां हालात की जानकारी के साथ ही छात्र-छात्रओं से बातचीत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।