विकास का रोल माडल बना घांटी व देवघाट
जागरण संवाददाता, भाटपाररानी, देवरिया : तहसील क्षेत्र का ग्राम घांटी गांव दूसरे गांवों के लिए रोल माडल बन गया है। यहां शासन द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, खड़ंजा, स्ट्रीट लाइट समेत सड़कों का जाल बिछा है। गांव का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए होने से ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
गांव की साक्षरता 80 फीसद: गांव की कुल आबादी 5271 है। इसमें से 80 फीसद लोग साक्षर हैं। गांव में 615 शौचालय का निर्माण कराया गया है। 4 प्राथमिक विद्यालय, एक जूनियर हाई स्कूल व एक जच्चा-बच्चा केंद्र का सुंदरीकरण हुआ है।
गांव में 17 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। प्रमुख सड़क से लेकर गांव की गलियों में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। गांव में 45 सार्वजनिक जगहों पर कूड़ेदान तथा 25 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। घांटी में अस्थाई गौशाला बनवाया गया।
विकास के मानकों पर ऐसे खरा उतरा देवघाट
जासं, पथरदेवा: विकास खंड का ग्राम देवघाट विकास के मानकों पर खरा पाया गया, जिसके चलते गांव को पुरस्कार मिला। यहां की आबादी 1466 है, जिसमें से 740 पुरुष व 726 महिलाएं हैं। गांव की साक्षरता 71 फीसद है। गांव की सड़कें चकाचक व साफ-सुथरी हैं। प्राथमिक विद्यालय भी अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श है।
पथरदेवा का प्राथमिक विद्यालय देवघाट ’ जागरण
प्राथमिक विद्यालय घांटी गांव ’ जागरण
ग्रामीणों व ब्लाक के कर्मचारियों के सहयोग से मुकाम मिला है। शासन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।
त्रिपुरेशधर द्विवेदी, ग्राम प्रधान।
मेरा लक्ष्य गांव का संपूर्ण विकास था। जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया।
अनुपमा राय, ग्राम प्रधान।
बिजली नहीं थी, लेकिन ग्राम प्रधान के प्रयास से आज टोला पर बिजली लाग गईल बा।
सुभावती देवी, ग्रामीण
गांव में सभी के लिए शौचालय, नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कराया गया है।
रामभजन प्रसाद, ग्रामीण