प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार की शाम प्रेरणा एप के विरोध में सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल मार्च निकाला। शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।...
देवरिया: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार की शाम प्रेरणा एप के विरोध में सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल मार्च निकाला। शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने कहा कि प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के नाम पर निजता का हनन किया जा रहा है। सरकार का यह तानाशाही फरमान है। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका चरणबद्ध विरोध किया जाएगा। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ें। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करने आह्वान किया। जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान हटाने का कार्य कर रही है। बुनियादी शिक्षा सरकारों के प्रयोग का अखाड़ा बन गया है। कोषाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित किए जाने का कुचक्र रचा गया है जिसे शिक्षक सफल नहीं होने देंगे। कैंडल मार्च में वरिष्ठ उपाध्याय राघवेंद्र वीर शाही, गोविद सिंह, आनंदेश्वर सिंह, अवनीश दीक्षित, अशोक सिंह, उमेश दीक्षित, विध्याचल यादव, कृष्ण कुमार सिंह, कुमार प्रियव्रत सिंह, श्रीनिवास मिश्र, प्रियरंजन राय, संजीव दुबे, अमरेंद्र यादव, राजेश सिंह, अरविद सिंह, अतुल मिश्र आदि मौजूद रहे।