भूख हड़ताल पर बैठे छात्र के परिजन
जासं, मैनपुरी: नवोदय की छात्र अनुष्का को न्याय दिलाने के लिए परिजन सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए। ऐलान किया कि घटना की सीबीआइ जांच का आदेश न होने तक वह नहीं उठेंगे। इस आंदोलन को विभिन्न राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन और आम लोगों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है।
शहर के आगरा रोड निवासी छात्र अनुष्का पांडेय पुत्री सुभाष चंद्र पांडेय भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्र थी। 16 सितंबर को अनुष्का का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। प्रशासन ने घटना को आत्महत्या बताया। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनहोनी की भी आशंका जताई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक सप्ताह बीतने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा तो आंदोलन शुरू हो गया।
अनुष्का की मां साधना पांडेय ने चार दिन पहले ही डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि उनकी बेटी के हत्यारों के खिलाफ रविवार तक कार्रवाई नहीं होती है अथवा मामले की जांच सीबीआइ को नहीं सौंपी जाती है तो वे सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। सोमवार सुबह तक अधिकारी पीड़ित परिवार को संतुष्ट नहीं कर पाए तो अनुष्का के माता-पिता पालिका के शहीद पार्क में भूख हड़ताल पर बैठ गए।
अनशनकारी माता-पिता को जनता का भरपूर सहयोग मिलने लगा। कुछ ही देर में विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों के लोग मौके पर पहुंचने लगे। दुकानदार और शहर के आम लोग भी अनशन स्थल पर पहुंचने लगे। सभी ने अनुष्का को न्याय दिलाने की मांग की। अनशन कारी माता-पिता का हौसला बढ़ाया। इस दौरान अधिकारियों की अनशन पर पैनी नजर बनी रही। पुलिस कर्मी हालात पर निगरानी रखे रहे। वहीं खुफिया तंत्र भी सक्रिय बना रहा।
सीबीआइ जांच की उठाई मांग, परिजनों को मिला समर्थन, मौत से रहस्य का पर्दा नहीं हटा पाई पुलिस
सोमवार को शहीद पार्क में अनुष्का को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों का समर्थन करते लोग ’ जागरण
शहीद पार्क में अनुष्का की याद में नम हुई महिलाओं की आंखें’ जागरण
सोमवार को पालिका के शहीद पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे अनुष्का के परिजनों को समर्थन देने पहुंची आरएस ग्लोबल एकेडमी बिछवां की शिक्षिकाएं’ जागरण
करहल में शुरू हुआ क्रमिक अनशन
कस्बा करहल में ब्राहमण समाज सेवा समिति ने भी आंदोलन का रास्ता पकड़ा है। अनुष्का को न्याय दिलाने के लिए यहां क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक पर समिति के सदस्यों ने अनशन किया। इस दौरान बलराम पांडेय की छात्र की मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की। अनशन में रामचंद्र मिश्र, विवेक पांडेय, अनिल पांडेय, बृजकिशोर, राममहेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश नरायन व अन्य लोग मौजूद रहे।