बच्चों की संख्या मिली कम, गंदगी पर चेताया
जागरण संवाददाता, एटा: गुरुवार को स्कूलों के निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कई स्कूलों ने नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या काफी कम मिली। वहीं कुछ स्कूलों में स्वच्छता की स्थिति भी ठीक नहीं पाई। खामियों को लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को हिदायत देते हुए सुधार के निर्देश दिए।
बीएसए मनोज कुमार गिरि ने जहां जैथरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्थाओं को परखा। वहीं अध्ययनरत बालिकाओं से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल लिया। इसी के साथ उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय परौली सुहागपुर, प्राथमिक विद्यालय परौली, उच्च प्रा. वि. मुइउद्दीनपुर व प्रा. वि. मुइउद्दीनपुर, प्रा. वि. नगला नरायन के निरीक्षण में यही स्थितियां सामने आईं कि नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। इस पर प्रधानाध्यापकों से कारण जाना गया। निरीक्षण के मध्य बीएसए ने बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर सवाल कराकर कुछ प्रश्न पूछकर भी शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। स्कूलों में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक संजय मिश्र भी साथ थे। निरीक्षण में पुस्तक, ड्रेस, खेलकूद सामान व पुस्तकालय आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण मिलीं।
प्राथमिक विद्यालय मुइउद्दीनपुर का निरीक्षण करते बीएसए मनोज कुमार गिरि ’ जागरण