नए शिक्षा आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज
राब्यू, लखनऊ : प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए बनाए जा रहे शिक्षा आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। शुक्रवार को विधानभवन के कमरा नंबर 80 में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग विधेयक 2019 के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। इसमें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।