बेसिक शिक्षा निदेशालय में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, हंगामा
जासं, लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशालय में बुधवार को आठ माह से हाईकोर्ट में लंबित 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। जिला प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल की बेसिक शिक्षामंत्री से मुलाकात भी कराई, पर वह नहीं माने। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए अड़े रहे। निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय परिसर में बुधवार सुबह से ही बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा समेत कई अन्य शिक्षक संगठनों से प्रदेशभर से आए हजारों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ अभ्यर्थी निदेशालय की छत पर बैठे और नारेबाजी करने लगे। मोर्चा सर्वेश प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों में विनय प्रताप सिंह, अखिलेश शुक्ला, पंकज कुमार वर्मा, आयुषधर द्विवेदी, मनीष पांडेय समेत अन्य ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई।