एसडीएम के निरीक्षण में खुलासा मिड डे मील में परोसे कच्चे चावल
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । एसडीएम विशू राजा ने बुधवार को प्राइमरी स्कूल शंकरपुर का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में भीषण गंदगी पाई गई। मिड डे मील में बनाई गई तहेरी के चावल कच्चे थे। कक्षा चार के बच्चे हिंदी भी नहीं लिख और पढ़ पाए। स्कूल में नामांकित 119 छात्रों में से केवल 94 बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापिका सहित तीन टीचर आकस्मिक अवकाश पर मिली। एसडीएम ने स्कूल की खराब स्थिति की रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।
एसडीएम विशू राजा को फरीदपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति बेहद खराब होने की कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद एसडीएम ने स्कूलों में बारी-बारी से निरीक्षण करने का फैसला लिया। बुधवार को एसडीएम ने प्राइमरी स्कूल शंकरपुर का औचक निरीक्षण किया। प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रवाल आकस्मिक अवकाश पर थी। जबकि सहायक अध्यापक रूचि और अर्चना प्रसूति अवकाश पर पाई गई। 119 बच्चों पर तैनात 96 बच्चे उपस्थित पाए गए। 119 बच्चों पर तैनात छह शिक्षकों में सहायक अध्यापक शहनाज, सुषमा रानी सक्सेना, शिक्षामित्र सौदान मौजूद मिले। स्कूल में भीषण गंदगी पाई गई। भवन की स्थिति जीर्ण शीर्ण देखकर एसडीएम ने तत्काल स्कूल के भवन की मरम्मत कराने को कहा। कक्षा 4 के बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाए। मिड डे मील में बनी तहेरी को एसडीएम ने चख कर देखा तो उसके चावल कच्चे थे। एसडीएम विशू राजा ने स्कूल के शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि स्कूल की खराब स्थिति की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है।