पुलिस समझौते पर और शिक्षिका कार्रवाई को अड़ी
संस, ¨बदकी: कोतवाली ¨बदकी के प्राथमिक पाठशाला कोरवां में प्रधानाध्यापक पर शिक्षिका के साथ हाथापाई करने के आरोप का मामला उलझ गया है। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर समझौता कराने का प्रयास किया, पर शिक्षिका एफआइआर करने के लिए अड़ी रही। पुलिस को रवैया देख शिक्षिका कोतवाली से वापस लौट गई। उधर पुलिस के रवैये पर शिक्षिकाओं ने आक्रोष जाहिर किया है।
प्राथमिक पाठशाला कोरवां में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ कुर्सी के विवाद में शिक्षिका रुबैदा खातून का विवाद हो गया था। इस विवाद में शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर हाथापाई करने का आरोप लगा पुलिस को घटना की तहरीर गुरुवार को दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को कोतवाली बुलाया। पुलिस ने मामले पर समझौता कराने का प्रयास किया। इस पर शिक्षिका राजी नहीं हुई। शिक्षिका ने कहा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। जब पुलिस समझौते का अधिक दबाव देने लगी तो शिक्षिका बातचीत के दौरान कोतवाली से उठकर चली गई। हालांकि पुलिस ने अब तक इस पर एफआइआर दर्ज नहीं की है। उधर एनपीआरसी निर्मला सिंह ने पुलिस के रवैये पर दुख जताया है। कहा शिक्षिका के साथ हुए बर्ताव से शिक्षिकाएं आहत और नाराज हैं। शिक्षिका को लेकर शिक्षिकाएं शनिवार को कोतवाली जाकर बात करेंगी। उधर कोतवाली प्रभारी नंद लाल सिंह ने कहा प्रधानाध्यापक व शिक्षिका के विवाद से स्कूल का माहौल खराब होगा। इस कारण प्रधानाध्यापक को व्यवहार सुधारने की हिदायत दी गई है। शिक्षिका का समझाने का प्रयास किया गया। पर वह अभी मानी नहीं, बातचीत के दौरान बीच से ही चलीं गई। प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
’>>पुलिस के रवैये से शिक्षिकाएं लामबंद, आक्रोश
’>>शनिवार को कोतवाली में फिर से करेंगी वार्ता