विद्यालय बंद कर गायब रहने वाले दो शिक्षक निलंबित
जासं, गाजीपुर : विभाग को बिना कोई सूचना दिए विद्यालय बंद कर मटरगस्ती कर रहे दो शिक्षकों को महंगा पड़ा...
जासं, गाजीपुर : विभाग को बिना कोई सूचना दिए विद्यालय बंद कर मटरगस्ती कर रहे दो शिक्षकों को महंगा पड़ा। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए श्रवण कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया। मामला प्राथमिक विद्यालय जगवल ब्लाक भदौरा का है।
ग्रामीणों ने बीएसए से शिकायत की कि प्राथमिक विद्यालय जगवल आए दिन बंद रहता है। इस पर वहां तैनात दोनों शिक्षकों मनोज कुमार गहलोत व पुष्पेंद्र कुमार को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी उनमें कोई सुधार नहीं आया। सोमवार को फिर ग्रामीणों ने स्कूल बंद होने की शिकायत की। इस पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी भदौरा सुदामा राम को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी को उक्त स्कूल बंद मिला। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें ग्रामीणों ने काफी सहयोग किया। आगे भी अगर कोई स्कूल इस तरह बंद मिलता है तो ग्रामीण तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें। जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।