प्रेरणा एप से प्रभावित होगा शिक्षण कार्य, बढ़ेगा तनाव
संसू, तरबगंज (गोंडा) : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने प्रेरणा एप का विरोध किया। कहा इसके लागू होने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा और तनाव भी बढ़ेगा। मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेजा।
जिला महामंत्री विजय नरायन पांडेय ने दावा किया है कि 235 शिक्षकों ने पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के आवासीय पता पर भेजे हैं। इसी तरह अन्य प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा है। प्राथमिक विद्यालय डवरी के देवेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने, प्रेरणा एप वापस लेने की मांग की गई है। साथ ही पदोन्नति के बाद मिलने वाले अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिलाने की मांग शामिल है। ये क्रम 21 सितंबर तक चलेगा। विवेकानंद पांडेय, योगेश राय, कपिल पाठक, विनोद सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
कर्नलगंज :प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह की अगुवाई में शिक्षक एकत्र हुए। नारेबाजी की। पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा। शिक्षकों का कहना है कि एप लागू होने के बाद शिक्षक मानसिक तनाव में रहेंगे। शिक्षण कार्य पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है। नागेंद्रमणि त्रिपाठी, तेज बहादुर सिंह, कृपाराम, उमेश कुमार एवं मोहम्मद सईद शामिल रहे।