प्रधानाध्यापक से हाथापाई में शिक्षिका बेहोश
संवाद सहयोगी, ¨बदकी : प्राथमिक पाठशाला कोरवां में कुर्सी के विवाद में प्रधानाध्यापक से हुई हाथापाई में शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ी। बच्चों के सामने हुए विवाद से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बीईओ मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। उधर शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया है।
कोरवां प्राथमिक पाठशाला में तैनात शिक्षिका रुबैदा खातून व प्रधानाध्यापक दिलीप तिवारी के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। शिक्षिका का आरोप है कि विवाद के दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों के सामने हाथपाई कर दी। कक्षा में ही शिक्षिका के बेहोश हो जाने की खबर गांव में पहुंची तो अभिभावक भी वहां पहुंच गए। अभिभावकों ने स्कूल में हुई मारपीट की घटना को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे बीडीओ को शिक्षिका ने बताया कि प्रधानाध्यापक टूटी कुर्सी पर बैठने को दे रहे थे, इस पर उन्होंने सही कुर्सी ले ली तो भड़क गए, हाथापाई कर दी। कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह ने कहा प्रधानाध्यापक को शुक्रवार को सुबह बुलाया गया है। मारपीट का मामला है। कार्रवाई होगी। हालांकि प्रधानाध्यापक दिलीप तिवारी से बात की गई तो उन्होंने घटना से इन्कार किया।
प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई: बीईओ खजुहा के राजीव गंगवार ने बताया विवाद की जानकारी होने पर स्कूल गए थे। प्रथमदृष्टया जांच में प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट बीएसए को भेजेंगे।
’>>टूटी कुर्सी देने पर हुआ विवाद, पहुंचे बीईओ
’>>शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच