पढ़ाई का अनोखा तरीका, पासवर्ड से कक्षा में प्रवेश
ललित चौधरी’ बछरावां (रायबरेली) । उच्च प्राथमिक स्कूल जहांगीराबाद। कहने को यह सरकारी स्कूल है, लेकिन यहां पढ़ाई का तरीका अनोखा है। प्रतिदिन एक नए शब्द साथ के बच्चे का ज्ञानवर्धन किया जाता है। छात्रों को कक्षा में प्रवेश के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। स्पेलिंग व उसका अर्थ बताने के बाद ही कक्षा में प्रवेश मिलता है। इससे हर दिन छात्र को एक नया शब्द सीखने को मिलता है।
स्कूल में कान्वेंट जैसी सुविधाएं : शिक्षकों ने स्कूल को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित किया है। हर बच्चे के पास आइडी और पुस्तकालय कार्ड है। उसे होमवर्क डायरी दी गई है। शिक्षकों व बच्चों की बनाई पेंटिंग कक्षाओं की दीवारों की शोभा बढ़ा रही है। वहीं ज्ञानपरख पोस्टर शिक्षा का माहौल बनाते हैं। क्लासरूम में टाइल्स, पंखे, टेबल सहित कई सुविधाएं हैं। प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञान विज्ञान से जोड़ा गया है।
हर कोई निभाता अपनी जिम्मेदारी: प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापिका रुचि लोगानी और हरिओम सिंह समेत हर अध्यापक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। रोजाना कुछ नया करने के प्रयास होता हैं। अच्छी शिक्षा व्यवस्था से लगातार बच्चों की संख्या बढ़ रही है। पिछले सत्र में 116 छात्र पंजीकृत थे। वहीं अबकी बार 139 छात्र हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीराबाद में बच्चों व शिक्षक द्वारा दीवार पर बनाई गई पेंटिंग
गुरुजनों के प्रयास से बछरावां ब्लॉक क्षेत्र का उच्च प्राथमिक स्कूल जहांगीराबाद कान्वेंट स्कूलों को दे रहा टक्कर
हर सप्ताह प्रतियोगिताएं मिलते पुरस्कार
यहां छात्र-छात्रओं को रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू हाउस में बांटा गया है। हर शनिवार छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं होती हैं। जीतने वाले हाउस को पुरस्कार दिए जाते हैं। वही शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाता है।