विद्यालय व बंजर जमीन पर करा रहे निर्माण
संवादसूत्र, धानेपुर (गोंडा) : परिषदीय विद्यालय व ग्राम पंचायत की बंजर जमीन पर दबंग निर्माण कर रहे हैं। इसकी शिकायत प्रधान ने एसडीएम से की। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने पैमाइश की। शिकायत सही होने पर लेखपाल ने थाने पर तहरीर दी है।
मामला मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोहांस से जुड़ा है। प्राथमिक विद्यालय सोहांस करमोहनी के बगल में विद्यालय व बंजर की जमीन ग्राम पंचायत की है। इस वेशकीमती जमीन पर गांव के दबंगों की नजर है। पखवारे भर पूर्व गांव के कुछ दबंगों ने निर्माण शुरू कर दिया। प्रधान प्रकाश व गांव के शिवकुमार तिवारी ने अवैध निर्माण होने की शिकायत एसडीएम सदर से की। एसडीएम ने ग्राम पंचायत की बंजर जमीन व विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को पैमाइश करने के आदेश दिए। लेखपाल त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजस्व निरीक्षक ने पैमाइश की। पैमाइश में शिकायत सही पाई गई। लेखपाल ने दबंगों के विरुद्ध मोतीगंज थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पीके सोनकर ने बताया कि वीआइपी ड्यूटी पर हूं। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
मुजेहना के सोहांस करमोहनी स्कूल परिसर में कराया जा रहा निर्माण ’जागरण