बीईओ ने की स्कूल जांच तो हेडमास्टर ने धमकाया
बीईओ ने स्कूल की जांच की तो हेडमास्टर ने ऑफिस आकर धमकाया...
बाराबंकी : सीडीओ के आदेश पर स्कूल की जांच करने गए खंड शिक्षा अधिकारी को ऑफिस आकर हेडमास्टर ने धमकाया और कहा कि दोबारा गए तो हत्याएं होंगी। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए दरियाबाद बीईओ कार्यालय से संबंध कर दिया है।
विकास खंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय चचेरी की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम से की थी। इसमें हेडमास्टर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव पर विद्यालय नहीं आने और अपनी जगह पर एक प्राइवेट महिला टीचर तीन हजार रुपये मानदेय पर रखने का आरोप लगाया गया था।आरोप यह भी था कि वे लखनऊ में व्यवसाय करते हैं और स्कूल में वित्तीय अनियमितता भी करते हैं। सीडीओ ने जांच बीएसए वीपी सिंह को दे दी। बीएसए ने जांच करने के लिए बीईओ रामनगर आरके द्विवेदी और एबीआरसी सुशील कुमार भेजा। बीईओ ने बताया कि हम लोग जांच करने के लिए शुक्रवार को स्कूल पहुंचे तो वहां वास्तव में एक महिला बच्चों को पढ़ा रही थी और हेडमास्टर गायब थे। निजी शिक्षकों को तीन हजार रुपये देकर रख गया था। विद्यालय में तमाम कमियां भी मिलीं, जिसकी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय भेज दी थी। इस पर हेडमास्टर हमारे कार्यालय आए और एबीआरसी सुशील कुमार मिले, उन्हें धमकाने लगे कि आप लोगों की कैसे हिम्मत पड़ी कि स्कूल की जांच करने की। अब गए तो वहां पर हत्याएं होगी। इतने में हम भी आ गए तो उन्होंने मुझसे भी अभद्रता की। पुलिस में शिकायत करने से पहले बीएसए को पूरी बात बताई, जिस पर उन्हें मंगलवार को तत्काल प्रभाव से बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद हेडमास्टर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को दरियाबाद से संबंध कर दिया है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने बीईओ और ऑफिस में कर्मचारियों से अभद्रता की थी और स्कूल में प्राइवेट शिक्षिका से पढ़ाया जा रहा था। निलंबित कर त्रिवेदीगंज और दरियाबाद बीईओ की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच सौंपी गई है।