परिषदीय शिक्षकों ने प्रदेश सरकार को कोसा
जागरण संवाददाता, बांसी, सिद्धार्थनगर : खेसरहा में धरने की अध्यक्षता करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्र ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की पदोन्नति कैशलेश चिकित्सा, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, प्रत्येक विद्यालय में आरटीई मानक के अनुसार शिक्षक एवं अन्य सुविधाएं देने सहित अन्य मांगों पर अपना विचार रखा और कहा कि इन मांगों को बिना पूरा किये हम सरकार का कोई फ़रमान नहीं मांगेंगे। सभी शिक्षकों ने एक सुर से प्रेरणा एप का विरोध किया, और कहा कि सरकार एक तो हमारी कोई मांग नहीं मान रही है, उल्टे हमें समाज में बदनाम करने का घृणित कार्य कर रही है, जिसको शिक्षक समाज कभी बर्दास्त नहीं करेगा।
धरने को इन्द्रसेन सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, पीयूष पांडेय, राकेश पांडेय, परमहंस मिश्र, आदित्य पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। धरने में ब्लॉक मंत्री उमेश मिश्र, भविष्य कौशिक, शिवेंद्र सिंह, फौजदार, राजेश्वर मिश्र, अजय पांडेय, राममिलन, मो अकरम, अखिलेश सिंह, देवेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
खेसरहा में प्रेरणा एप को लेकर धरना देते शिक्षक ’ जागरण