कांवेंट को मात दे रहा परिषदीय विद्यालय
तेज प्रकाश त्रिपाठी ’ सिद्धार्थनगर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पननी कांवेंट स्कूलों को आइना दिखा रहा है। यहां पर छह से आठ तक की कक्षाओं में 510 बच्चे नामांकित हैं। चार सौ के पार हर दिन उपस्थिति रहती है।
पढ़ाई के लिए दो शिक्षक एवं तीन अनुदेशकों की तैनाती है। पढ़ाई का स्तर ऐसा कि सवाल पूरा होने से पहले ही बच्चों का जवाब सामने होता है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दयाशंकर पांडेय ने स्कूल की पूरी व्यवस्था ही बदल दी है। छात्रों की यह संख्या बताती है कि यहां किस स्तर की पढ़ाई होती है। इन सब के पीछे शिक्षक पांडेय ने जो मेहनत की है उसका श्रेय उन्हे अभिभावक भी देते हैं। विद्यालय के छात्रों ने पीटी एवं कबड्डी में विद्यालय के खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं। बच्चों के उत्साह को देख शिक्षक पांडेय ने भी इन्हे और समय देना शुरू किया है।
एथलेटिक्स में जीत चुके हैं स्वर्ण, कांस्य: विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ खेल में भी अव्वल हैं। वर्ष 2017 में राज्य स्तर पर गोल्ड, कांस्य जीत चुके हैं।
शिक्षक को सम्मानित करते बीएसए राम सिंह (फाइल फोटो)
विद्यालय में स्थापित प्रयोगशाला ’ जागरण
सूक्ष्म जीवों की दुनिया से परिचित होते बच्चे ’ जागरण
’>>खेल में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में पा चुके हैं पदक
’>>योगा व पीटी नियमित होने से छात्रों की सेहत भी बेहतर
विद्यालय में पठन-पाठन के साथ खेलकूद का बेहतर माहौल है। इन सबके पीछे सहायक अध्यापक दयाशंकर पांडेय का हाथ है। उन्हे अब तक तीन बार सम्मानित भी किया गया है।
रामसिंह, बीएसए
योगा करते बच्चे