हस्ताक्षर बनाकर घर गईं प्रधानाध्यापक निलंबित
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मंगलवार को 11.35 बजे प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखीमाथरुआ का निरीक्षण किया।...
महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मंगलवार को 11.35 बजे प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखीमाथरुआ का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सामने आया कि प्रधानाध्यापक रुक्मिणी पटेल उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से चली गर्इं, जिसे लापरवाही मानते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया।
आकांक्षा गुप्ता सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र रेहाना खातून, पुष्पांजलि पटेल को दुरस्त क्षेत्र में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सही नहीं पाया और बच्चों की संख्या भी कक्षा 5 में 18 के सापेक्ष छह, कक्षा चार में 29 के सापेक्ष आठ, कक्षा तीन में 32 बच्चों के सापेक्ष 6, कक्षा दो में 20 बच्चों के सापेक्ष छह और कक्षा एक में 20 बच्चों के सापेक्ष 7 बच्चे मात्र उपस्थित रहे। डीएम ने बच्चों से पूछा कि वन्यजीव में कौन से जानवर आते हैं, पर कोई उत्तर नहीं दे सका।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक चंद्रभान गुप्ता, बलराम निगम सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। कक्षा आठ के बच्चों से आज और कल में शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए प्रश्न पूछने पर अध्यापकों व बच्चों द्वारा उत्तर नहीं देने पर स्वयं जिलाधिकारी ने पर्यावरण विषय को श्यामपट्ट के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिया। पर्यावरण शब्द को संधि विच्छेद के साथ बच्चों को समझाया। प्रधानाध्यापक द्वारा गलत उच्चारण के लिए कठोर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया तथा अध्यापक द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर चेतावनी जारी किया।