बेसिक शिक्षा के काम पर डीएम ने टिकाई निगाहें
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के कामकाज पर डीएम ने निगाह टिकाई तो गड़बड़झाला पकड़ में आ गया। डीएम ने जांच में पाया है कि ब्लाकों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक डीआई कार्यालय (खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय) में रखी जाती हैं। वहीं ब्लाक में तैनात लिपिकों का कार्यालय भी बना रखा गया है। इसके साथ ही नवीन पेंशन योजना के तहत की जा रही कटौती ऑनलाइन न प्रदर्शित होना पाया है। इस पर डीएम ने बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
डीएम संजीव कुमार बेसिक शिक्षा विभाग के कामकाज को देखकर अचंभित रह गए हैं। ब्लाकों में तैनाती पाए लिपिक मुख्यालय में बने खंड शिक्षाधिकारी के कार्यालय में बैठते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है उनकी समझ में नहीं आया। पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद नवीन पेंशन योजना संचालित की गई हैं। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन से अंश काटा जाता है। यह राशि जिले भर के शिक्षकों में कहां जमा हो रही है। ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं हो रही है। डीएम ने लेखाधिकारी को निर्देशित किया है कि वह स्पष्ट करें कि ऑनलाइन सिस्टम में यह क्यों नहीं दिख रहा है और राशि कहां जमा है। इसके साथ ही मानव संपदा पोर्टल का विवरण आधा अधूरा भरा गया है। सात दिवस में इसे पूरा किया जाए। वहीं ब्लाक स्तर पर खुले सरकारी विद्यालयों में खराब हैंडपंप और शौचालयों की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है। निर्देशित किया है कि खंड शिक्षाधिकारी और खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके समस्या को दूर करें। एमडीएम लेकर विभाग को सतर्क रहने और प्रतिदिन मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
’>>शिक्षकों की सर्विस बुक डीआई कार्यालय में रखी पाईं
’>>न्यू पेंशन के तहत कटौती प्रदर्शित न होने पर रिपोर्ट मांगी