दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विकास खंड क्षेत्र के दो विद्यालयों में धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।...
महराजगंज: विकास खंड क्षेत्र के दो विद्यालयों में धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों अध्यापकों के दस्तावेज एबीएसए की जांच में फर्जी पाए गए थे। शैक्षिक दस्तावेज फर्जी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय थाना में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया था।
पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बाली में सहायक पद पर तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक बन गए थे।
ग्राम चंदा गुलरभार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक पद पर तैनात कन्हैया लाल निवास प्रमाणपत्र का फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक बने थे। उसके बाद इनकी दस्तावेज फर्जी होने की शिकायत हुई तो विभाग ने जांच शुरू कर दी। शिक्षकों की दस्तावेज का सत्यापन रिपोर्ट आयी तो मामला सही पाया गया। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज पाए जाने के मामले में अध्यापक सुनील कुमार व कन्हैयालाल के विरुद्ध निचलौल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।