केबीसी की नई करोड़पति बनीं मिड डे मील बनाने वाली बबिता
एंटरटेनमेंट ब्यूरो, मुंबई : महाराष्ट्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए दोपहर का खाना पकाने वाली बबिता तड़े कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 11 की दूसरी करोड़पति बनी हैं। वैसे वह इस सीजन की पहली महिला करोड़पति हैं। गुरुवार रात केबीसी के हॉटसीट पर मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठने वाली बबिता तड़े महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं। स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने की खासियत की वजह से स्कूल के बच्चे उन्हें खिचड़ी काकू के नाम से बुलाते हैं।
बबिता को सात करोड़ के सवाल का जवाब भी पता था। लेकिन पूरा आत्मविश्वास न होने के कारण उन्होंने एक करोड़ की धनराशि पर संतोष कर लिया। बबिता का मासिक वेतन 1500 रुपए है। उनके पति उसी सरकारी स्कूल में चपरासी हैं। ग्रेजुएशन के बाद एमए की पढ़ाई के साथ बबिता प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी भी करने लगी थीं। लेकिन घरेलू परिस्थितियों के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। कॉलेज छोड़ने के बावजूद पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी बनी रही। वह घर पर ही अखबार और समाचार चैनलों के माध्यम से जानकारियां जुटाती रहीं। इस जीत से उन्होंने एक बार फिर शिक्षा के महत्व को साबित कर दिया है।
जीती हुई धनराशि को लेकर बबिता कहती हैं, ‘इन पैसों से मैं अपने पति के सपने को पूरा करूंगी। उन्हें घूमना पसंद है।