सिद्धार्थनगर : हर पदाधिकारी लें एक स्कूल को गोद
जागरण संवाददाता, इटवा, सिद्धार्थनगर: मैं अपने पदाधिकारियों से कहूंगा कि हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल को गोद लें। उस स्कूल की सभी व्यवस्था को खुद देखें और शिक्षा का बेहतर माहौल बनाएं तभी हर प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प हो सकेगा।
उक्त बातें बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा.सतीश द्विवेदी ने कहीं। वह शनिवार अपने द्वारा गोद लिए गए इटवा माडल स्कूल पहुंचे थे। शनिवार अपने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी डा. सतीश द्विवेदी गोद लिए माडल स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताने पहुंचे। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ने की नसीहत भी दी। कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। यदि इनके हौसले बुलंद रखे जाएं तो इनकी हर मंजिल आसान होगी। मंत्री बनने के बाद अपने गोद लिए हुए विद्यालय के बच्चों से कहा की आप लोग जितनी मेहनत से पढ़ेंगे आपका भविष्य उतना ही बेहतर होगा। कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी एक एक विद्यालय गोद लें। इससे व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त होगी। थानाध्यक्ष सतेंद्र कुंवर, ब्लाक प्रमुख खुनियांव मनोज मौर्या,रामानंद, कृष्ण मुरारी दूबे,विनय त्रिपाठी,घनश्याम मिश्र आदि मौजूद रहे।