टपक रही छत, स्कूल ढहने की कगार पर
संवादसूत्र, सतरिख, बाराबंकी : लाख कोशिशों के बाद भी हरख ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। छत टपक रही है। शौचालय ढहने की कगार पर हैं इसके बाद भी ब्लॉक के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद उन्हें हादसे का इंतजार है।
ब्लॉक क्षेत्र में 76 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 57 पूर्व माध्यमिक तथा 147 प्राथमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालय ताहीपुर का निर्माण वर्ष 1971 में कराया गया था। वर्तमान में विद्यालय की छत टपक रही है। प्रधानाध्यापक सौरभ सिंह ने बताया कि छत के टपकने से तीन अतिरिक्त कक्षा में छात्रों को बैठाया जा रहा है। इसकी उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई है। शौचालय भी जर्जर होकर ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं। छात्र उन्हीं में शौच जाने को विवश हैं प्राथमिक विद्यालय तमरसेपुर की हालत बद से बदतर है यहां बाउंड्रीवाल नहीं बनी है। प्रधानाध्यापक कांति ने बताया कि परिसर में जलभराव होने से आवागमन में दिक्कत है। हमारे पास बजट नहीं है। बाउंड्रीवाल न होने से बेसहारा पशु और कुत्ते परिसर में आ जाते हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर तथा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अव्यवस्था का शिकार है। यहां भी परिसर में गंदा पानी भरा है और बाउंड्रीवाल टूटी पड़ी है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयों का 14वें वित्त आयोग से कायाकल्प कराया जा रहा है।
हरख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताहीपुर के जजर्र शौचालय ’ जागरण