जल्द घोषित होगा चौथे चरण का इंटरव्यू कार्यक्रम
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पद के इंटरव्यू के चौथे चरण का कार्यक्रम एक-दो दिनों में घोषित करने की तैयारी में है। विज्ञापन संख्या 47 के तहत चौथे चरण में हंिदूी, समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र जैसे विषयों के लिए इंटरव्यू होंगे। इन विषयों के लिए इंटरव्यू अक्टूबर के अंत या नवंबर के प्रथम सप्ताह में कराए जाएंगे।
वहीं शिक्षाशास्त्र के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अभी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। शिक्षाशास्त्र का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने से अभी उसके लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश मिलने पर पहले लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा, उसके बाद इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी होगा। अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 1150 पदों की भर्ती निकली है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों की लिखित परीक्षा करा चुका है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मौजूदा समय तृतीय चरण का इंटरव्यू चल रहा है जो 24 अक्टूबर तक चलेगा।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
’>>हंिदूी, समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होंगे साक्षात्कार
’>>अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं इंटरव्यू