शासन ने एसटीएफ को सौंपी अनुष्का की मौत की जांच
जासं, मैनपुरी: छात्र अनुष्का पांडेय की मौत का राजफाश कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे माता-पिता को जनता का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को भी अनशन जारी रहा। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है। मंगलवार को एडीएम बीराम, एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने छात्र के माता-पिता को अनशन समाप्त करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस बीच मंगलवार दोपहर में शासन ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंपने का आदेश दिया है। इसके बाद फिर अनशन खत्म कराने की कोशिश हुई, लेकिन छात्र के माता-पिता सीबीआइ जांच से कम पर बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
छात्र अनुष्का का शव 16 सितंबर को नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के कमरे में लटका मिला था। प्रशासन घटना को खुदकशी बता रहा है। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पंचनामा में विरोधाभास है। हालात भी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। कोई कार्रवाई न होने पर छात्र के माता-पिता सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए। सोमवार सुबह अधिकारियों ने परिजनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहने के बाद छात्र के माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी है। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। मंगलवार सुबह अधिकारियों ने फिर परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी मांग पर शासन ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। एसटीएफ निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बाद में कुछ लोगों ने छात्र के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक उनसे अनशन तोड़ने की अपील की गई, परंतु उन्होंने असंतोष जताते हुए सिर्फ सीबीआइ से जांच कराने की मांग को दोहराया।