प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच हुई हाथापाई
संसू, हरपालपुर : कस्बे के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर घटना की सूचना की गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरपालपुर कस्बे के कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक राधेश्याम व सहायक अध्यापक दुर्गेश बाबू मिश्र के बीच शुक्रवार को गाली-गलौज होने लगा। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी।
मारपीट होते देख वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक पर सुचारू रूप से शिक्षण कार्य न करने का आरोप लगाया है। वहीं सहायक अध्यापक ने विद्यालय में फर्जी पंजीकरण को लेकर विवाद होने की बात कही है। खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें फोन पर मामले की सूचना मिली है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कस्बे के विद्यालय में अध्यापकों के बीच हुई हाथापाई की घटना की अभिभावकों ने भी कड़ी निंदा की। कोतवाली प्रभारी भगवान चंद्र वर्मा ने बताया कि अध्यापकों के बीच विवाद हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।