जीवन कौशल शिक्षा व मीना मंच का प्रशिक्षण शुरू
जागरण संवाददाता, बड़ौत : बीआरसी पर गुरुवार को जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया।
पहले दिन प्रशिक्षकों ने पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण के उद्देश्य व नियम पर चर्चा की। प्रशिक्षक कविता सिंह ने बालिकाओं के साथ घर व समाज में होने वाले भेदभाव पर चर्चा की। प्रशिक्षक राजीव तोमर ने बालिकाओं के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। जिला समन्वयक बालिका डॉ. संगीता शर्मा ने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जब तक बालिका शिक्षित नहीं होती तब तक मीना मंच का उद्देश्य सफल नहीं होगा। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बालिकाओं के लिए बनाए गए विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान नारी शिक्षा के उत्थान व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रीति पंवार, अंजुम गनी, संदीप मलिक, बबीता, रेनू धामा, रेखा, रवींद्र आदि ने भाग लिया।
क्विज में प्राची व स्लोगन प्रतियोगिता में अक्षिता अव्वल
संस, देवबंद : राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गो¨वदपुर में सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर लिखित क्विज और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में सफाई की।
बीआरसी पर प्रशिक्षण लेते शिक्षक व शिक्षिकाएं ’ जागरण