प्रेरणा एप के बताए लाभ
जासं, मैनपुरी: नगला जुला बीआरसी पर गुरुवार को तीन न्याय पंचायतों के प्रधानाध्यापकों को प्रेरणा प्रणाली के लाभों से समझाया गया। प्रणाली के तहत मानव संपदा, कायाकल्प, एसएमसी गतिविधियां और मिड डे मील आदि के लाभ भी शिक्षकों को बताए गए।
बीएसए विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर गुरुवार को बीआरसी पर प्रेरणा एप के प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिला समन्वयक श्रीकृष्ण यादव ने बताया कि मानव संवदा पोर्टल एनआइसी द्वारा विकसित किया गया है, जिस पर सभी सूचनाएं स्वत: अपडेट होती रहेगी। उन्होंने बताया कि कायाकल्प में आधारभूत व्यवस्थाओं, ब्लैकबोर्ड, पेयजल, फर्श, क्रियाशील शौचालय, रसोईघर आदि की मासिक सूचना प्रेरणा एप पर अंकित की जाएगी। एसएमसी गतिविधियों की बैठकों की सूचना फोटो सहित अपलोड की जाएगी। वरिष्ठ सह समन्वयक महेश चन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क के संबंध में आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर एबीआरसी कायम सिंह, रीता, सतीश चन्द्र, बीडी पाठक, अनीता चौहान, प्रतिभा चौहान,किरन शाक्य, रेखा, राजेश शर्मा, भारती चौहान, पूनम भदौरिया, कमलेश चौहान, स्नेहलता यादव, मराल हरिकिशन सबरजीत, अवध पांडेय आदि उपस्थित रहे।
गुरुवार को नगला जुला स्थित बीआरसी पर प्रेरणा एप प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक’ जागरण