कुपोषण को मात दे खिलखिलाया बचपन
जागरण संवाददाता, भिटौली, महराजगंज: बुलंद हौसलों से घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत गनेशपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला व सहायिका रंजीता कुपोषण से जंग जीतने में सफल हुई। इसी के साथ बचपन खिलखिला उठा है।
वर्ष 2003 से ही सीमित संसाधनों के बावजूद कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने का दृढ़ संकल्प लिया। धीरे-धीरे इनका प्रयास रंग लाने लगा है। इनके मजबूत हौसले के आगे कुपोषण हार मान गया और गांव के कुपोषित बच्चों सुपोषित होने लगे। जिले के घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत गनेशपुर की आबादी करीब तीन हजार है। यहां तीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर शून्य से लेकर पांच वर्ष तक 83 बच्चे पंजीकृत हैं। उनके केंद्र पर दो बच्चे कुपोषित थे, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला की मेहनत और लगन रंग लाई। अब सभी बच्चों की सेहत सुधर गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन ने बताया कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देती हूं। इसके अलावा प्रत्येक घरों में जाकर गर्भवती महिलाओं को खानपान एवं सफाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करती हूं। बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया गया है।
बच्चे का वजन करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला ’जागरण
चिउटहां, महराजगंज: स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण माह के तहत गुरुवार को सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के द्वारा हम बहुत सी संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं ।हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना है तथा अपने खान-पान में पौष्टिक आहार लेने का प्रयास करें।
चौपाल लगाकर किया जागरूक