प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ट्रांसफार्मर से खतरा
जासं, भारतभारी, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : ब्लाक अन्तर्गत ग्राम जमालजोत स्थित प्राथमिक पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों समेत स्टाप के ऊपर हर समय मौत का खतरा मंडरा रहा है। वजह विद्यालय प्रांगण में ही विद्युत ट्रांसफार्मर का लगा दिया जाना है। यही नहीं भवन के ऊपर ही हाईटेंशन तार भी दौड़ रहा है। जिस पर किसी जिम्मेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों एवं स्टाफ की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। समय रहते जिम्मेदार नहीं चेते, तो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
विद्यालय भवन के बीच में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। अक्सर इसमें से निकलने वाली चिंगारी, हर किसी को दहशत में ला देती है। ट्रांसफार्मर से 11 केवी लाइन भी विद्यालय परिसर से होकर गुजरती है, ऐसे में किसी दिन बिजली का तार टूटा, तो बहुत सारे स्कूली बच्चे उसकी चपेट में आ सकते हैं। स्कूली बच्चों एवं अध्यापकों की सुरक्षा हेतु विभाग द्वारा जरूरी कदम उठाना नितांत आवश्यक है। विद्यालय स्टाफ की मानें तो समस्या वास्तव में जटिल है। जब स्कूल खुला रहता है और आपूर्ति चालू रहती है, उस समय किसी हादसे का डर बना रहता है।