प्रेरणा एप के विरोध में सीएम को भेजे पोस्टकार्ड
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शिक्षक भवन फतेहगढ़ में बैठक की। इस दौरान शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे।
बीएसए को दिए ज्ञापन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, बिना स्पष्टीकरण के किसी भी शिक्षक का वेतन न काटने व निलंबन की कार्रवाई न करने, चयन वेतनमान का एरियर उपलब्ध कराने, कन्वर्जन कास्ट की धनराशि तत्काल खातों में भेजे जाने समेत अन्य मांगें माने जाने की मांग की। शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पोस्टकार्ड के माध्यम से एप को बंद किए जाने की मांग की है। शिक्षक नेता अमित मिश्र समेत मुन्नालाल यादव, शिवमोहन गंगवार, मगनानंद अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।