आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मापने को मशीन वितरित
जागरण संवाददाता, भटहट, गोरखपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन लिया जाता है। इसके लिए सोमवार को वजन मशीन का वितरण किया गया। केंद्रों पर आधे से अधिक वजन मशीनें खराब पड़ी हुई थी, जिससे बच्चों का वजन नहीं हो पा रहा था।
बता दें कि क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय के अंतर्गत 161 आंगनबाड़ी केंद्र व 21 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। केंद्रों पर पंजीकृत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रति माह वजन किया जाता है। मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मशीनों की समीक्षा की गई थी। विभागीय रिपोर्ट केअनुसार भटहट बाल विकास परियोजना कार्यालय के 50 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन खराब हो चुकी है। विभाग द्वारा 90 मशीनों का मांगपत्र जिले को भेजी गई थी। एडीओ पंचायत जगबंश कुशवाहा ने बताया कि 39 मशीनों का पैसा निर्धारित फर्म को दे दिया गया था। साथ ही कुछ मशीनें नकद खरीदकर वितरित की गई। जंगल डुमरी नंबर दो में प्रधान गोपाल जायसवाल व सचिव दिग्विजय नारायण शाही ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में मशीन का वितरण किया।
वजन मशीन के साथ आशा व अन्य ’ जागरण