शिक्षा से होता है व्यक्ति का सर्वागीण विकास
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज मथुरानगर में गुरुवार को डीएलएड विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीएलएड छात्रओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन छात्र-छात्रओं के मनोबल को बढ़ाता है। साथ ही उनकी छिपी प्रतिभा को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार भारतीय ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति के जीवन में सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि डीएलएड के प्रशिक्षु आगे चलकर गुरु का दर्जा प्राप्त करेंगे। जहां गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा माना गया है।
डॉ. अतुल किशोर शाही, बीएड विभागाध्यक्ष एसएन सिंह, डीएलएड विभागाध्यक्ष अनिमेश चौधरी, अवनीश पांडेय, मोहम्मद मोविन, लाकृति चतुर्वेदी, हीमानी दुबे, शोम्या चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
छात्रओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षा से ही व्यक्ति का होता सर्वांगीण विकास