शिक्षकों ने सीएम को भेजा पोस्टकार्ड
जागरण संवाददाता, धनघटा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हैंसर बाजार ब्लाक के शिक्षकों ने शुक्रवार को सीएम को पोस्टकार्ड भेजा। इसमें सभी ने समस्याओं का जिक्र करते हुए इसके समाधान की मांग की।
बीआरसी हैंसर बाजार के सभागार में शिक्षकों ने बैठक की। बैठक का संचालन करते हुए शिक्षक नेता विष्णु कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी करते हुए सरकार जबरदस्ती प्रेरणा ऐप लागू कर रही है। यह पूर्णतया अव्यवहारिक है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य कर रहें हैं। विद्यालयों में नामांकन और शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर भी बढ़ा है। मांगों के संबंध में पोस्टकार्ड पर लिखकर सीएम को पोस्ट किया गया।इसमें पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, हर प्राथमिक विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक और पांच शिक्षकों की तैनाती के साथ ही पूर्व माध्यमिक में प्रधानाध्यापक और तीन शिक्षकों की तैनाती किए जाने आदि की मांग प्रमुख है। इस अवसर पर वेद प्रकाश त्रिपाठी,अग्निवेश ,राजनाथसिंह यादव, राम कवल, गणोश चौधरी,शिवप्रकाश सिंह, श्रृंखला पांडेय,दीप्ति वर्मा,जयवर्धन वर्मा, बाबूराम,अमित सिंह,कृपाशंकर मौर्य,बब्बन प्रसाद,प्रियंका,श्रवण कुमार,जनार्दन सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।