ताइक्वांडो प्रशिक्षण देने को अनुदेशकों का चयन
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व परिषदीय विद्यालय की 2096 छात्रओं को जूडो-कराटे व ताइक्वांडो के प्रशिक्षण के लिए अनुदेशकों का चयन कर लिया गया है। इन अनुदेशकों की ड्यूटी न्याय पंचायत वार लगा दी गई है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर छात्रओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी बढ़पुर संजय शुक्ला ने अनुदेशक वर्षा रानी का चयन न्याय पंचायत अर्रा पहाड़पुर, सपना देवी, आनंद कुमार का बरौन, अभिषेक शाक्य का बुढ़नामऊ, देवेश कुमार का चांदपुर, अभिषेक कुमार का धंसुआ, सुरजीत वर्मा, कुलदीप कुमार का ढिलावल, आलोक कुमार, नितिन यादव, संजीव कुमार का गुतासी, गौरव कटियार, विनोद कुमार, ब्रजेंद्र का रामपुर ढपरपुर, वंदना, पुष्कर मिश्र व अजीत कुमार का चयन याकूतगंज न्याय पंचायत के लिए किया गया है।
अर्रापहाड़पुर में 254, बरौन में 313, बुढ़नामऊ में 194, चांदपुर में 225, धंसुआ में 31, ढिलावल में 223, गुतासी में 259, रामपुर ढपरपुर में 216 व याकूतगंज में 381 बालिकाओं को जूडो-कराटे व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीईओ संजय शुक्ल ने बताया 23 सितंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।