मीना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में मीना दुनिया के तहत मीना दिवस आयोजन हुआ। बच्चों ने विद्यालयों को चित्र, गुब्बारे व झालरों आदि से सजाकर मीना का जन्मदिन मनाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तेतरी बाजार में बच्चों ने तीन तलाक पर कार्यक्रम पेश किया।
विकास क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार को मीना मंच के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए मीना की खूबियों पर चर्चा करते हुए उससे छात्रओं को परिचित कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मीना की तरह बनने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे कि सभी मीना के बारे में जानकारी हो सके।
कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डेन शशिकला त्रिपाठी ने बताया गया कि मीना कार्यक्रम के तहत न पढ़ने वाली बालिकाएं विद्यालय से जुड़ जाएंगी। बच्चों को मीना की दुनिया कार्यक्रम रेडियो पर सुनवाते हुए कहानी से संबंधित प्रश्न पूछे गये। कार्यक्रम की महत्ता से अवगत करा बालिकाओं को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आग्रह किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। नीलम चतुर्वेदी, सविता, रमावती, राजकुमारी पांडेय, विनय सिह, प्रदीप मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
एक अन्य खबर के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा में मीना दिवस मनाया गया। संचालन मीना प्रेरक एवं सुगमकर्ता संगीता ने मीना प्ररेणा गीत से किया। सुभाषचन्द्र एवं सुरेन्द्र शुक्ल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फूलचंद का स्कार्फ लगाकर महेश कुमार ने सबका स्वागत किया। मीना पावर एंजिल्स कुमारी रत्न लक्ष्मी वर्मा ने सदस्यों सुशील यादव, इंदू यादव, सरस्वती, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, सुरेन्द्र शुक्ल, पमिन्त्र देवी, धूपा देवी, सुभावती देवी, उमाकांत शुक्ल, राजेश्वर, अंकित, मनीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसिया में मंगलवार को मीना जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने मीना के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हुए केक काटकर खुशियां मनाई। वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन प्रीति जायसवाल की देखरेख में छात्रओं ने मीना प्रेरणा गीत के साथ कई अन्य मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। मनोज यादव, मुस्तन शेरुल्लाह खान, रूबी यादव, शिवेन्द्र कुमार शुक्ला, नीतीश कुमार गुप्ता, रागिनी गुप्ता, सुनीता यादव, जयप्रकाश मौजूद रहे।
मीना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्रएं ’ जागरण
मीना का जन्मदिवस मनाते बच्चे ’ जागरण