महराजगंज : सख्ती से जिले में लागू होगा प्रेरणा एप, पांच सितम्बर से ही होगा जनपद में प्रभावी- बीएसए
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप पांच सितंबर से आए दिन स्कूल में अनुपस्थित रहने वालों की नकेल कसेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने दावा किया है कि सख्ती के साथ लागू एप से हाजिरी की व्यवस्था को लागू किया जाएगा । मनमानी करने वालों के खिलाफ शासन के निर्देशों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि शासन स्तर से पूरी ट्रेनिंग मिल गई है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को भी विभागीय अधिकारियों ने प्रेरणा एप के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दे दिया है। इस एप को शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा। यह एप बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बेहद लाभकारी है। इसके उपयोग से शिक्षा विभाग की छवि में भी सुधार होगा।बीएसए ने बताया कि इस एप के जरिए मिड डे मील में घपलेबाजी के मामलों पर भी अंकुश लग जाएगा। आनलाइन मानीटरिंग तकनीक के जरिये होने के कारण फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। रोजाना स्कूल जाने का झूठ अपने आप पकड़ में आ जाएगा। इस एप के जरिये शत प्रतिशत शिक्षकों की हाजिरी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश टीचर ऐप के समर्थन में है।
’>>सुधरेगी मिड डे मील की क्वालिटी
’>>अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
एप के फायदे
महराजगंज : प्रेरणा एप के दायरे में खुद बीएसए समेत सभी बीईओ व विभागीय अधिकारी भी आएंगे। पहले अधिकारी किसी भी विद्यालय की जांच कर्मचारियों को भेजकर करा लिया करते थे। इस एप के जरिये अब जिस विद्यालय का निरीक्षण करेंगे वहां पर सेल्फी ¨खचकर भेजना पड़ेगा। साथ ही ब्लाक पर अपनी हाजिरी भी एप के जरिये देनी पड़ेगी। अप डाउन करके आए दिन खुद से विलंब जाने वालों को भी अब समय से आना पड़ेगा।