मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों ने किया विरोध
संवादसूत्र, लालगंज : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वान पर सरेनी और खीरों के शिक्षकों ने प्रेरणा एप का विरोध किया। इस दौरान मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी की। कहा कि किसी कीमत पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इससे पहले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ब्लॉक संसाधन केन्द्र लालगंज में एकत्र हुए। ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज पन्नालाल समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ बाजपेई ने कहा कि शिक्षिकाओं की सेल्फी से उपस्थिति लेना उनकी निजता का हनन है। बहुत से शिक्षकों के विद्यालय निवास स्थान से दूर है। रास्ते में कभी-कभी बहुत सी समस्याएं आ जाती हैं। जिससे समय पर सेल्फी भेजना संभव नहीं हो पाएगा।
जिलाध्यक्ष समर बहादुर ने कहा कि कोई शिक्षक प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा। किसी प्रकार की समस्या में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। यदि सरकार प्रेरणा एप को वापस नहीं लेती है तो संघ द्वारा 30 सितंबर को जनपद मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संजय सिंह, देवदत्त यादव, महेन्द्र यादव, अजय बाबू पांडेय, विश्वास बहादुर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। सभी शिक्षक जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचे। वहां पर तहसीलदार ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा।