विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें डीएम: मंडलायुक्त
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने डीएम व बीएसए को परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्यों को निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के साथ ही सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं।
धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष से कम न हो। मुसहरों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड से आच्छादित करने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण व राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत संचालित परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मंडलीय अधिकारी जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित कराएं।
कोटेदारों द्वारा बिजली बिल जमा कराने के कार्य का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में आसानी रहे। कोटे के दुकानों की चेकिंग कराई जाए और उठान व वितरण समय से कराने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मंडलायुक्त ने गो-संरक्षण की समीक्षा के दौरान गो आश्रय स्थल पर चारे आदि की व्यवस्था के साथ ही पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं की निगरानी के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर व कुशीनगर डा.अनिल कुमार सिंह समेत जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी थे।
विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त तथा उपस्थित विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी ’ जागरण
’>>मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए
’>>कोटे के दुकानों से उठान व वितरण समय से कराने के निर्देश