यूपीपीएससी अध्यक्ष से नहीं मिल पाए, लौटे निराश
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कोई परीक्षा की तारीख बढ़वाने आया था, किसी को रिजल्ट जारी न होने की शिकायत थी। कुछ रिजल्ट में धांधली की शिकायत करने उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) कार्यालय पहुंचे थे। इन अभ्यर्थियों को अध्यक्ष से मिले बिना निराश लौटना पड़ा। आयोग के अध्यक्ष पीसीएस अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में व्यस्त थे।
दोपहर दो बजे से शिकायत करने वालों की भीड़ लगने लगी। वे चार बजे तक अध्यक्ष से मिलने का प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। यूपीपीएससी अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार हर बुधवार को अपने कार्यालय पर अभ्यर्थियों से मिलते रहे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए समय लेना पड़ता है। कई अभ्यर्थियों से ई-मेल से अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा था। उन्हें समय नहीं दिया गया, फिर भी वे आयोग पहुंच गए। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी रिजल्ट की मांग को लेकर अध्यक्ष से मिलना चाहते थे।
वहीं, जेई 2013 के अभ्यर्थी विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष से मिलने आया था। वह परीक्षा का रिजल्ट न जारी होने की शिकायत करने आए थे। एआरओ 2017 के अभ्यर्थी सोनम कंप्यूटर पर दक्षता परीक्षा कराने को लेकर अध्यक्ष से बात करना चाहती थीं। बोलीं, अचानक कंप्यूटर पर दक्षता परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए हमें अभ्यास का ज्यादा समय चाहिए। अभ्यर्थी चाहते हैं कि दक्षता परीक्षा जनवरी माह के बाद कराई जाए।