मानक के विपरीत हो रहा विद्यालय भवन का निर्माण
जासं,बर्डपुर, सिद्धार्थनगर : सदर विकास क्षेत्र के नौगढ़ पश्चिम, जवाहरनगर व बेलवा में प्राथमिक पाठशाला का निर्माण चल रहा है। बीआरसी प्रांगण में भवन की दीवार पूर्ण हो चुकी है। निर्माण में मानक की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। भवन भूकंप रोधी बनाना चाहिए, लेकिन नींव को छोड़कर पूरे दीवार में डीपीसी कहीं नहीं किया गया है।
एक प्राथमिक विद्यालय के निर्माण पर सरकार ने 11 लाख 30 हजार रुपया जारी किया है। इस धन से दो कक्ष क्लास रूम, एक प्रधानाध्यापक कक्ष व एक बरामदे का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए शासन से गाइडलाइंस जारी है। भवन को भूकंपरोधी बनाने के लिए पूरे दीवार में तीन जगह डीपीसी (गिट्टी व सीमेंट के साथ सरिया) बनाया जाने का नियम है। दीवार में लगे सरिया से मजबूती मिलती है। बीआरसी नौगढ़ के कैम्पस में अधिकारियों के नाक के नीचे मानक विहीन भवन निर्माण चर्चा में है। पूरी दीवार खड़ी हो गई है। डीपीसी का कहीं कोई पता नहीं। खिड़कियों के साइज में खेल खेला गया है।