‘डिप्टी साहब बोले, एक एक हजार रुपये ले लो..’
जासं, रायबरेली : शिक्षा विभाग में वायरल हुए एक आडियो खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि इसमें लिपिक द्वारा शिक्षकों से वेतन प्रमाणपत्र के लिए एक-एक हजार रुपये मांगा जा रहा है। साथ ही स्पष्ट रूप से डिप्टी साहब का नाम भी ले रहा है। वहीं मामले में बीएसए ने जांच के लिए कमेटी गठित करते हुए दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल मामला खीरों और सरेनी ब्लॉक से जुड़ा बताया जा रहा है। वायरल आडियो क्लिप के बारे में चर्चा है कि यह बाबू गिरीश और एक शिक्षक के बीच वार्तालाप का हिस्सा है। इसमें अध्यापक द्वारा पूछने पर कि मामला गर्म है, फिर भी आपने एक-एक हजार रुपया शिक्षकों से ले लिया। इस पर जवाब यह दिया जाता है कि डिप्टी साहब का आदेश है। उनके कहने पर ही लिया जा रहा है। हालांकि शिक्षक द्वारा प्रकरण को जिला कमेटी में पहुंचने और डीएम से शिकायत की भी बात कही जाती है। इस पर खुद को पाक-साफ साबित करते हुए कहते है कि हमने तो बताया भी। अब डिप्टी साहब कह रहे है तो क्या करें। इससे शिक्षकों का वेतन समेत अन्य मामलों में हो रही वसूली की पोल खुल गई है। वहीं आडियो के वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी मच गई है।
छात्रों में हुई मारपीट
हरचंदपुर : थाना क्षेत्र स्थित जनपद इंटर कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसमें बल्दूपुर निवासी छात्र नीरज यादव आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ तहरीर थाने में दी है। उन पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। (जासं)
किशोरी से दुराचार
गदागंज : थाना क्षेत्र के पूरे नट मजरे चरूहार जियायक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी जानवर चराने गई थी। गांव के राज कुमार ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। (जासं)
गंगा में लगाई छलांग
लालगंज : कस्बे के यशपाल कपूर मार्ग निवासी रमेश चंद्र गुप्ता (35) ने शुक्रवार को गंगा नदी में छलांग लगा दी। नाविकों ने उन्हें बचाया। बताया गया है कि रमेश चंद्र ने गेंगासो गंगा नदी पर बने पुल की कोठी नंबर 4 के पास से छलांग लगाई थी। (जासं)
प्रकरण संज्ञान में आया है। काफी गंभीर मामला है। आडियो से साफ पता चल रहा है कि यह खीरों और सरेनी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें हरचंदपुर और सलोन बीईओ को दो दिन में जांच आख्या मांगी गई है।
पीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-